कोरोना वायरस

कोरोना वायरस के लक्षण क्या है?


COVID-19 के सबसे आग लक्षण बुखार, थकान और सॉस लेने में तकलीफ है।

कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए क्या करें:


  • 1-नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोएं।
  • 2-छींकते और खांसते समय नाक और मुँह को ढके।
  • 3-खुले और असुरक्षित खाद्य पदार्थों का सेवन न करें।
  • 4-जिस व्यक्ति में खाँसी, जुकाम या बुखार के लक्षण हों उससे 01 मीटर (3 फीट ) की उचित दूरी बनायें।
  • 5-खाँसी बुखार या सॉस लेने में तकलीफ है, तो मान्यता प्राप्त चिकित्सक से ही उपचार ले।